हरियाणा दिल्ली बॉर्डर सीमा के सिंघु बॉर्डर( Singhu Border) पर लखबीर सिंह (Lakhbir Singh) नाम के शख्स की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जहां इस मसले पर बीजेपी की ओर से किसान आंदोलन को कठघरे में लिया जा रहा है, वहीं भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने इस हत्या को आंदोलन को बदनाम करने की साजिश बताया है. टिकैत ने कहा कि केंद्र ने उकसाकर ये हत्या करवाई है. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में टिकैत ने कहा कि ये हत्या किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है.
ये भी पढ़ें-Singhu border: युवक के मर्डर का आरोपी सरबजीत 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया
सरकार ने आंदोलन को बदनाम करने के लिए प्रशासन को हजारों करोड़ रुपये दिए हैं.इस बीच टिकैत ने ये भी कहा कि जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी इस्तीफा नहीं देते तब तक आंदोलन जारी रहेगा.आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह सिंघु बॉर्डर के धरनास्थल के नज़दीक एक युवक का शव मिला था जिसके मर्डर के आरोप में एक शख्स ने शुक्रवार शाम सरेंडर कर दिया था.