CBSE-ICSE Exams 2022: CBSE और ICSE की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा ऑफलाइन होगी. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हाईब्रिड यानि कि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में परीक्षा कराने से इनकार कर दिया है.
अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, 34 लाख बच्चों की परीक्षा ऐसे कराना मुमकिन नहीं. कोर्ट ने याचिकाकर्ता छात्रों से ये भी कहा कि शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ न करें.
सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि सरकार द्वारा पहले से ही कोविड से जुड़े जरूरी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. अदालत में बताया गया कि परीक्षा केंद्रों की संख्या 6500 से बढ़ाकर 15,000 कर दी गई है. परीक्षा की अवधि भी 3 घंटे से घटाकर 1.5 घंटे की गई है.
दरअसल कुछ छात्रों ने सिर्फ ऑफलाइन मोड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प भी मांगा था.
आपको बता दें कि CBSE की परीक्षाएं 16 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं तो ICSE के एग्जाम 22 नवंबर से शुरू हो रहे हैं.