CBI ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और NCP नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को 'उगाही केस' में पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया है. खबर है कि CBI के एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में यह पूछताछ की जाएगी. आपको बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर CBI देशमुख के खिलाफ कथित 100 करोड़ के उगाही केस की शुरुआती जांच कर रही है, जिसकी रिपोर्ट उसे 15 दिनों में अदालत को देनी है. जांच को 1 हफ्ता बीत चुका है लिहाजा अब सीबीआई ने मुख्य आरोपी अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए बुलाया है. CBI ने रविवार को ही देशमुख के निजी सहायकों से पूछताछ की थी.
आपको बता दें कि मुंबई के पुलिस कमिश्नर पद से हटाए जाने के बाद परमबीर सिंह ने चिट्ठी लिख कर पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर उगाही के गंभीर आरोप लगाए थे.