सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा पिछले महीने CBI की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करने के बाद एजेंसी ने अदालत के सामने अपना पक्ष रखा है. देश की इस प्रीमियर जांच एजेंसी ने खुद ही बताया है कि उसकी सफलता की दर (Success rate in cases) 65-70 फीसदी है.जिसे वह अगस्त 2022 तक 75 फीसद तक ले जाएगी.
PM Modi Address: प्रधानमंत्री ने कहा- वैक्सीनेशन में VIP कल्चर हावी नहीं होने दिया
सीबीआई के निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने अपने जवाबी हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पिछले 10 सालों में एजेंसी ने लगभग 65 से 70 प्रतिशत की सफलता दर बनाए रखा है. जायसवाल के मुताबिक साल 2020 में 69.83 फीसदी और 2019 में 69.19 फीसदी मामलों में एजेंसी को सफलता मिली है.
बता दें कि यह हलाफनामा 3 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में दाखिल किया गया है.