Tamil Nadu के अलग-अलग जिलों में सिर्फ SBI के एटीएम को निशाना बनाकर की गई 5 करोड़ की चोरी के मामले की जांच अब CBI को सौंपी जा सकती है. तमिलनाडु पुलिस इस मामले में डीजीपी को सौंपने के लिए एक अंतिम रिपोर्ट तैयार कर रही है. इसके बाद तमिलनाडु पुलिस इस मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर सकती है.
बता दें कि चोरों ने 17 जून से शुरू होने वाले सात दिनों की अवधि में चेन्नई, तिरुवन्नामलाई, वेल्लोर और कांचीपुरम में एसबीआई के 19 एटीएम को निशाना बनाकर 5 करोड़ की चोरी की. जिसके बाद राज्य में एसबीआई के सभी एटीएम को बंद करना पड़ा. तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले में 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया, लेकिन 6 अन्य अभी भी फरार हैं.