हरियाणा में किसानों को बलपूर्वक रोके जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री बिफर गए. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मनोहरलाल खट्टर से सवाल पूछा है कि बीते दो महीनों से पंजाब में किसान शांति से प्रदर्शन कर रहे थे. हरियाणा सरकार क्यों बल का इस्तेमाल कर उनको उकसाने का काम कर रही है? क्या किसानों के पास शांति से हाईवे पर जाने का भी अधिकार नहीं है? बता दें कि दिल्ली कूच कर रहे किसानों को गुरुवार को हरियाणा में ही रोक दिया गया. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.