अमेरिका की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी Walmart की ई-कॉमर्स इकाई Flipkart ने अडानी समूह के साथ हाथ मिलाया है. इस डील के जरिए flipkart अपनी लॉजिस्टिक्स और डेटा सेंटर क्षमताओं को मजबूत करेगी. बताया जा रहा है कि इस समझौते से करीब 2,500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि डील के तहत flipkart, अडानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (Adani logistics limited) के साथ मिलकर काम करेगी, ताकि स्पलाई चेन के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा सके और ग्राहकों को तेजी से सेवाएं मुहैया कराई जा सकें. करार के तहत फ्लिपकार्ट अपने तीसरे डेटा सेंटर की स्थापना अडानी कॉनेक्स के चेन्नई स्थित प्लांट में करेगी. हालांकि इस पार्टनरशिप को लेकर कोई फाइनेंशियल डिटेल साझा नहीं की गई है.