Bunty Aur Babli 2 Tattoo Waaliye Song: फिल्म 'बंटी और बबली 2' का पहला सॉन्ग 'टैटू वालिये' रिलीज हो गया है. इस गाने में सैफ अली खान, (Saif Ali Khan) रानी मुखर्जी, ( Rani Mukerji) सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी धमाकेदार डांस मूव्स करते नज़र आ रहे हैं. सैफ और रानी 'हम तुम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के अरसे बाद बड़े पर्दे पर फिर से एक साथ आ रहे हैं. 'टैटू वालिए’ सोंग में दोनों को एक साथ थिरकते देखा जा सकता हैं.
‘टैटू वालिए’ को नेहा कक्कड़ और प्रदीप सिंह स्रान ने गाया है. वही म्यूजिक Shankar-Ehsaan-Loy का है और लिरिक्स Amitabh Bhattacharya के.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ जिसे ऑडियंस का खूब प्यार मिला. बता दें कि फिल्म बंटी और बबली 2, 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को Varun V. Sharma डायरेक्ट कर रहे हैं, वहीँ Aditya Chopra इसे प्रोडयूस कर रहे हैं.
ये फिल्म साल 2005 में आई अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली का सीक्वेल है.