ब्राजील के ग्रेट फुटबॉलर (Brazilian legend Pele) पेले को 27 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट के जरिए दी. पेले ने पोस्ट के जरिए हॉस्पिटल की टीम को थैंक्स कहा साथ ही बताया कि घर पहुंचकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. बीते चार सितंबर को पेले की आंत में ट्यूमर होने के चलते सर्जरी करनी पड़ी थी और ऑपरेशन के बाद कुछ दिन उन्हें ICU में रखा गया था.
ये भी देखें । Smriti Mandhana का सुपर पंच, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जड़ा करियर का पहला टेस्ट शतक
अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा कि फिलहाल पेले की हालत स्थिर है लेकिन उनकी कीमोथेरेपी चलती रहेगी. पेले की बेटी के मुताबिक अब वो काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं और जल्द पूरी तरह रिकवर हो जाएंगे. बता दें कि तीन बार के वर्ल्ड कप विनर पेले ने ब्राजील के लिए 92 मैचों में 77 गोल दागे हैं.