इस बार गणतंत्र दिवस में ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन मुख्य अतिथि हो सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोरिस जॉनसन को औपचारिक तौर पर इसका न्योता भेज दिया है. PM मोदी और ब्रिटिश PM जॉनसन की फोन पर भी बात हुई. ब्रिटिश हाईकमीशन के प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की है. दोनों नेताओं की बातचीत में जॉनसन ने भी अपनी ओर से पीएम मोदी को अगले साल ब्रिटेन में होने वाले G-7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया. बता दें कि आखिरी बार साल 1993 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉन मेजर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए थे.