क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 वर्ल्डकप के लिए ऑनलाइन टिकट की ब्रिकी शुरू हो गई है. 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में शुरू होने वाले खेलों के इस महाकुंभ में 45 मैच होंगे. जहां ज्यादातर मैच यूएई के तीनों मैदानों पर ही खेले जाएंगे.
टूर्नामेंट का आगाज़ ओमान की राजधानी मस्कट से होगा. दुनिया की टॉप 16 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं. ओमान में खेले जाने वाले मुकाबलों की टिकट का दाम 10 ओमानी रियाल यानी करीब 1900 रुपये है. वहीं यूएई में टिकटों का दाम सबसे कम 30 दिरहम यानी करीब 600 रुपये है.
दुबई में लगभग 70 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री की इजाजत होगी. वहीं अबु धाबी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शक स्टेडियम आकर मैच देखेंगे. ओमान में सिर्फ 3 हज़ार दर्शकों को ही स्टेडियम में एंट्री की इजाजत मिली है.
भारतीय अभियान की बात करें तो पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को होगा.
ये भी पढ़ें: Women’s Test: ड्रॉ रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट मैच, स्मृति मंधाना बनीं 'प्लेयर ऑफ द मैच'