निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor), उनकी बेटियों जान्हवी (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi ) को दुबई सरकार से 10 साल का गोल्डन वीज़ा (UAE's golden visa) मिला है. इसके साथ ही ये वीजा प्राप्त करने वाले वे बॉलीवुड की फर्स्ट फैमली हो गई है . सोशल मीडिया पर इस खबर को साझा करते हुए कपूर ने लिखा कि, 'वो दुबई सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने उन्हें और उनके परिवार को गोल्डन वीजा दिया.'
इससे पहले संजय दत्त, मोहनलाल और ममूटी जैसे अभिनेताओं को UAE का गोल्डन वीजा मिल चुका है.
बता दें साल 2018 में, दुबई में ही दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से बोनी की पत्नी श्रीदेवी की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Deepika-Ranveer ने अलीबाग में खरीदा 22 करोड़ का बंगला, 9000 स्क्वेयर मीटर है एरिया