कोरोना की दूसरी लहर के कहर के मद्देनजर मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं जबकि 12वीं की परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है. सीएम शिवराज सिंह ने शुक्रवार को खुद इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी और मूल्यांकन के आधार पर मार्कशीट जारी की जाएगी. जो छात्र ज्यादा मार्क्स चाहते हैं, वो बाद में स्थिति ठीक होने पर एग्जाम दे सकते हैं. वहीं 12वीं की परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और हालात सुधरने के बाद एग्जाम की नई तारीख तय की जाएगी.