Odisha Mamita Meher Murder Case: ओडिशा के बहुचर्चित ममीता मेहर हत्याकांड में कांग्रेस (Congress) के साथ साथ अब राज्य BJP भी सड़क पर उतर आई है. गुरुवार को बीजेपी युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गृहराज्य मंत्री दिव्य शंकर मिश्र के इस्तीफे और मामले की जांच CBI से कराने की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव किया.
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी देखने को मिली. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने वहां खड़ी पुलिस के बस में जमकर तोड़-फोड़ की. जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए कई भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक 26 वर्षीय स्कूल टीचर के साथ कथित तौर पर बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई थी. लापता होने के 11 दिन बाद पुलिस को टीचर का आधा जला हुआ शव मिला था. टीचर ममीता मेहर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए स्कूल अध्यक्ष गोविंद साहू के साथ गृह राज्य मंत्री दिब्याशंकर मिश्र के कथित संबंध बताए जाते हैं. लिहाजा कांग्रेस और बीजेपी दोनों मंत्रीजी को तत्काल बर्खास्त करने और सीबीआई जांच की सिफारिश की मांग कर रही है.