एग्जिट पोल्स के मुताबिक असम में बीजेपी अपना किला बचाती नजर आ रही है, यहां फिर से भाजपा की सरकार बनने का अंदेशा जताया गया है. आइए देखते हैं असम के बार में क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल्स. बता दें कि असम में जादुई आंकड़ा 64 का है.
India Today-Axis My India के मुताबिक असम में BJP+ को 75-85 सीटें मिल सकती हैं जबकि Cong+ को 40-50 सीटें, अन्य के खाते में 1-4 सीटें जा सकती हैं.
ABP-C Voter के मुताबिक BJP+ को 58-71 तो Cong+ को 53-66 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 0-5 सीटें जा सकती हैं.
Republic-CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक BJP+ को यहां 74-84 तो Cong+ को 40-50 सीटें मिल सकती हैं.
TV9 Bharatvarsh-Polstret के मुताबिक BJP+ को असम में 59-69 सीटें तो वहीं Cong+ को 55-65 सीटें मिलने का अनुमान है.
News 24-Todays Chanakya के एग्जिट पोल की मानें तो असम में BJP+ को 61-79 सीटें जबकि Cong+ को 47-65 सीटें मिल सकती हैं.