Birthday special: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू (Sonu Nigam) निगम की मीठी आवाज का हर कोई दीवाना है. ये शोहरत उन्हें विरासत में नहीं मिली बल्कि इसके लिए सोनू ने कड़ी मेहनत की. 30 जुलाई 1973 को फरीदाबाद में जन्में सोनू निगम ने कड़ा संघर्ष कर खुद को इस मुकाम तक पहुंचाया है.
महज 4 साल की उम्र में सोनू निगम अपने पिता अगम निगम के साथ स्टेज शोज, पार्टियों और फंक्शन में गाने लगे थे. 18-19 साल की उम्र में वो पिता के साथ मुंबई आ गए थे. प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत उन्होंने फिल्म 'जनम' से की लेकिन ये फिल्म रिलीज ही नहीं हो सकी. इसके बाद करीब 5 साल तक प्लेबैक सिंगर बनने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया.
ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty ने मीडिया पर लगाया छवि बदनाम करने का आरोप, हाई कोर्ट में दायर किया मानहानि का केस
सोनू निगम की आवाज को यूं तो काफी पसंद किया जाता था लेकिन उनको शोहरत तब मिली जब उन्हें 'सारेगामा' शो होस्ट करने का मौका मिला. साल 1995 में ये शो प्रसारित हुआ. इसके बाद उनकी मुलाकात टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार से हुई और गुलशन कुमार ने सोनू को फिल्म 'बेवफा सनम' में गाने का मौका दिया. फिल्म में उनका गाया गाना 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' जबरदस्त हिट हुआ.
इसके बाद उनकी कामयाबी का सफर शुरू हुआ जो आज तक कायम है. 3 दशक के अपने करियर में उन्होंने लगभग 320 फिल्मों के लिए गाने गाए. उन्हें अब तक 2 बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. फिल्म 'कल हो ना हो' के टाइटल ट्रैक के लिए सोनू को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है. हिंदी के अलावा सोनू निगम ने अंग्रेजी, कन्नड़, बंगाली, उड़िया, पंजाबी, तमिल, मैथिली, भोजपुरी, नेपाली और मराठी भाषा में भी गाने गाए हैं.