एक्टर जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) 3 दिसबंर को अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. पंजाबी परिवार में जन्में जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) ने अपने अब तक के करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं जो लोगों के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ गए हैं. फिर चाहे बात फिल्म हासिल की हो या मोहब्बतें की इन फिल्मों में जिमी का अलग ही अंदाज देखने को मिला. जिमी ने बॉलीवुड के अलावा कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. आपको दिखाते हैं जिम्मी की उन फिल्मों की झलक जिसमें उनके अभिनय को दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा.
ये भी देखें: Happy Birthday Rajkumar Hirani : डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की कुछ ऐसी फिल्में जो आपको देखनी चाहिए
SPECIAL-26 में जिमी शेरगिल पुलिस वाले के रुप में खूब जमे. रणवीर सिंह के किरदार को जिम्मी ने बखूबी से निभाया. साल 2013 को रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी रणवीर सिंह के किरदार के इर्द-गिर्द ही घूमती है. एक नकली सीबीआई अधिकारियों का गुट जगह-जगह रेड डालता हैं और फिर सारा माल लेकर उड़ जाता है. एक ऐसी ही रेड में नकली सीबीआई वाले सारा माल लेकर फुर्र हो जाते हैं और फंस जाता है असली पुलिस वाला यानि रणवीर सिंह (जिमी शेरगिल). रणवीर को जब इस बात का एहसास होता है कि उसे बेवकूफ बनाया गया है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.
ये भी देखें: Brahmastra के सेट से सामने आईं अमिताभ और रणबीर की तस्वीरें, डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने की शेयर
साल 2008 में रिलीज हुई 'A WEDNESDAY' के जरिए जिमी ने दिखाया कि वो किसी भी तरह का रोल करने में सक्षम हैं. फिल्म में, उन्होंने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई और उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए खूब सुर्खियां बटोरी. इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था.
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'यहां' में अपनी एक्टिंग के लिए जिमी शेरगिल ने फिल्म समीक्षकों से खूब तारीफ बटोरी. कैप्टन अमन के किरदार में जिम्मी इस कदर ढल गए, कि जिमी के फैंस की लिस्ट ये फिल्म फेवरेट मानी जाती है. फिल्म में कैप्टन अमन को एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो जाता है. निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म 'यहां' में कश्मीर में आतंकवादियों और सेना के बीच टकराव को दिखाया गया है.
पंजाबी फिल्म 'शरीक' में जिमी ने 'जस्सा' का रोल प्ले किया. जमीन के एक टुकड़े पर अधिकार के लिए जस्सा और उसके चचेरे भाई के बीच एक जमीनी विवाद होता है. जिसके बाद उनके परिवार, एक-दूसरे के कई पीढ़ियों के लिए दुश्मन बन जाते हैं. शरीक साल 2015 में रिलीज हुई थी.
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'दाना-पानी' में जिमी मेहताब सिंह की भूमिका में नजर आए. मेहताब सिंह को अपने साथी के निधन की खबर उसके परिवार को देने का जिम्मा दिया जाता है. मुश्किलें तब पैदा होती हैं, जब वो सच छुपाता है और उसे अपने साथी की विधवा पत्नी से प्यार हो जाता है.