बिहार: NDA के बदले सुर, मांझी ने चिराग पासवान को बेटे की तरह बताया

Updated : Sep 16, 2020 22:27
|
Editorji News Desk

बिहार में अब चिराग पासवान को लेकर NDA डैमेज कंट्रोल में लग गई है, और इसकी शुरुआत पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने की है. बुधवार रात तक चिराग पर बरसने वाले मांझी ने अब उन्हें अपने बेटे की तरह बताया है. तो राम बिलास पासवान को सबसे बड़ा दलित नेता का दर्जा दे दिया है. ये भी चर्चा है कि मांझी अब अपनी पार्टी के पोस्टरों में चिराग के लिए जगह बनाने में भी जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि BJP आलाकमान के निर्देश पर मांझी के सुर अचानक बदल गए हैं.                         

                        दरअसल, खबरों के मुताबिक, सोमवार देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से चिराग पासवान ने दिल्ली में मुलाकात की थी, जिसमें बिहार चुनाव को लेकर चर्चा हुई. इसी के बाद से चिराग के प्रति NDA के तेवर नरम पड़ गए हैं.

 

जीतन राम मांझीNDAजेपी नड्डाLJPबिहार चुनाव 2020चिराग पासवानबीजेपी

Recommended For You