बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले चुनाव आयोग को झटका लगा है. इस बार मतगणना को डिस्प्ले बोर्ड पर नहीं दिखाया जाएगा. दरअसल कोरोना के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतगणना की टेबल पर भीड़ कम करने के लिए डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था की थी जिससे सभी प्रत्याशियों के एजेंट दूर से ही नतीजे देख सकें और टेबल पर भीड़ न लगे. लेकिन डिस्प्ले बोर्ड का इंतजाम करने वाली संस्था NICSI ने जब पूरे इंतजाम का डेमो दिया तो असफल रहा. जिसके बाद चुनाव आयोग को पूरा प्लान ही ड्रॉप करना पड़ा. बाद में आनन-फानन में आयोग ने सभी जिलों में मतदान केन्द्रों को इसकी सूचना दी और काउंटिंग टेबल के पास ही पोलिंग एजेंटों के बैठने की व्यवस्था बनाने का आदेश दिया है. हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए इस पर सवाल उठ रहे हैं.