बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. लड़ाई, झगड़े और प्यार से भरे इस शो में इन दिनों दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक दूसरे का खूब साथ देती नजर आ रही हैं. हाल ही में दोनों को शमिता शेट्टी के बारे में बात करते सुना गया. इतना ही नहीं उन्होंने शिल्पा शेट्टी से उनकी तुलना तक कर डाली.
दिव्या, अक्षरा और मिलिंद बैठकर बात कर रहे थे. इसी बीच मिलिंद कहते हैं कि शमिता बहुत चंट है, तो दिव्या कहती हैं कि मैं तो ये शो शुरू होने के साथ से ही कह रही हूं. फिर अक्षरा शमिता की बहन शिल्पा शेट्टी के बारे में बात करने लगती हैं.
अक्षरा सिंह ने शिल्पा शेट्टी की तारीफ करते हुए कहा- उसकी बहन बहुत अच्छी है तभी ये उसके नाम से जानी जाती है. अक्षरा की बात में दिव्या भी सहमत होती हैं और कहती हैं उन्होंने शिल्पा शेट्टी के साथ काम किया है और वह एक अच्छी इंसान हैं.
ये भी पढ़ें : Priyanka Chopra चुनेंगी Hollywood या Bollywood? एक्ट्रेस ने दिया ये मजेदार जवाब