Cryptocurrency Bitcoin में निवेश करने वालों को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, Bitcoin को करेंसी के तौर पर मान्यता देने से सरकार ने साफ इनकार कर दिया है. खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, Bitcoin को देश में करेंसी के तौर पर मान्यता देने का सरकार का कोई इरादा नहीं है.
वित्त मंत्री से भी सवाल पूछा गया कि क्या सरकार को कोई जानकारी है कि देश में Bitcoin ट्रांजैक्शन में लगातार इजाफा हो रहा है? इसका जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार Bitcoin में किये गए ट्रांजैक्शन का कोई डाटा नहीं रखती.
बता दें, संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार Cryptocurrency से संबंधित विधेयक पेश कर सकती है, जिसमें निजी क्रिप्टोकरेंसी को बैन करने और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की संभावित डिजिटल करेंसी को रेगुलेट करने के लिए ढांचा तैयार करने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें| Cryptocurrency Bill : वित्त सचिव ने कहा- देश में किसी भी तरह लीगल टेंडर नहीं होगी क्रिप्टोकरेंसी