Joe Biden-Xi Jinping Talks: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच सात महीनों में पहली बार फोन पर बात हुई है. व्हाइट हाउस और चीन के सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी दी है. बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद ये दूसरा मौका है जब दोनों नेताओं ने फोन पर बात की है. व्हाइट हाउस के बयान के मुताबिक दोनों की बातचीत का फोकस रहा आपसी तनाव को कम करना और साझा हितों पर फोकस करना.
ये भी पढ़ें । Afganistan मुद्दे पर भारत ने UN में जताई चिंता, कहा-अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो
कोरोना, बिजनेस और जासूसी जैसे मामलों को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव रहा है. इस बातचीत में दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के नेताओं ने कहा है कि दोनों देशों के बीच 'प्रतिस्पर्धा हो, संघर्ष नहीं'. मालूम हो कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रंप प्रशासन के दौरान व्यापार युद्ध छिड़ने के बाद रिश्तों पर बर्फ जमी थी. इससे पहले दोनों देशों के अधिकारियों के बीच साल की शुरुआत में एक बैठक हुई थी जिसमें काफी तनाव हो गया था जब दोनों ने एक दूसरे पर तरह तरह के आरोप लगाए थे.