शुक्रवार को अमेरिका (America) ने ऐलान किया 8 नवंबर से कोरोना (Corona) की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति होगी. व्हाइट हाइस के असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी केविन मुनोज ने इस बबात ट्वीट कर जानकारी दी. नई गाइडलाइन के मुताबिक पूर्ण टीकाकरण करने वाले लोगों को अमेरिका आने के लिए अब भी एंट्री के लिए टेस्ट और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग प्रोसेस से गुजरना होगा.
ये भी देखें । Afghanistan:कंधार की मस्जिद में धमाका, जुमे की नमाज के दौरान हुए ब्लास्ट में कई लोगों की मौत
इससे पहले अमेरिका ने ऐलान किया था कि वो कनाडा और मेक्सिको के साथ अपने जमीनी बॉर्डर को खोलेगा लेकिन यहां भी कोरोना की दोनों डोज ले चुके लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. बता दें कि अमेरिका में मार्च 2020 से ही विदेशियों की एंट्री पर बैन लगा है.