Bhuj: The Pride Of India Trailer: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया है. अजय और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ये फिल्म Independence Day के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिलहाल फिल्म का दूसरा ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
ट्रेलर में अजय देवगन की दमदार आवाज में डायलॉग सुनने को मिल रहा हैं. देशभक्ति से भरे इस ट्रेलर को देख कर फैंस काफी उत्साहित हैं. यह फिल्म 13 अगस्त को Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी. कुछ दिन पहले फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज किया गया था. बता दें फिल्म में अजय देवगन के साथ नोरा फतेही, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा अहम भूमिका में हैं.
ये भी पढ़ें : Arjun Kapoor का खुलासा, इन दो शख्स की वजह से बेहतर हुआ है पिता बोनी से रिश्ता