बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के अपनी स्टेप सिस्टर्स जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और खुशी (Khushi Kapoor) से पहले रिश्ते अच्छे नहीं थे. मगर श्रीदेवी के निधन के बाद से अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला अपनी छोटी बहनों के साथ हमेशा खड़े नजर आते हैं. पूरा परिवार अक्सर साथ में नजर आता है. अब अर्जुन ने बताया है कि पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) के साथ उनके रिश्ते बेहतर हो गए हैं. जिसका क्रेडिट उन्होंने अपनी बहनों को दिया है.
अर्जुन कपूर ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अपने परिवार के साथ रिश्तों के बारे में बात की है. अर्जुन कपूर ने बताया कि जान्हवी और खुशी की वजह से वह अपने पिता का एक दूसरा रूप देख पाए और उनसे और प्यार करने लगे. अगर मैं जान्हवी और खुशी के साथ ये इक्वेशन शेयर नहीं करता तो अपने पिता के साथ दोबारा कनेक्टिड महसूस नहीं कर पाता.
ये भी पढ़ें: Happy Birthday : एक वक्त था जब 500 रुपए महीना कमाते थे सुनील ग्रोवर