Bhoot Police Movie Review: हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) दर्शकों को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाई है. बड़ी स्टारकास्ट के साथ बॉलीवुड डायरेक्टर कुछ बड़ा करिश्मा करने की कोशिश करते हैं. लेकिन वो कहानी और ट्रीटमेंट को भूल जाते हैं. ऐसा ही कुछ 'भूत पुलिस (Bhoot Police)' के बारे में भी है. फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलिन फर्नांडीस, यामी गौतम और जावेद जाफरी जैसी स्टार कास्ट हैं. लेकिन हॉरर कॉमेडी को वह उस मुकाम तक नहीं पहुंचा पाते हैं, जहां वह एंटरटेन कर सके.
फिल्म की कहानी
'भूत पुलिस' की कहानी दो भाइयों सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की है. जो भूत-प्रेत की बाधाओं को दूर करने का काम करते हैं. जहां विभूति यानी सैफ अला खान पूरी तरह एक ढोंगी शख्स है, वहीं चिरौंजी यानी अर्जुन कपूर तंत्र मंत्र और भूत-प्रेतों पर विश्वास करता है. इन दोनों को हिमाचल प्रदेश में एक चाय के बागान के भूत को भगाने की जिम्मेदारी दी जाती है, जिसकी मालिक दो बहनें माया यानी यामी गौतम और कनु यानी जैकलीन फर्नांडिस हैं. अब ये दोनों भाई कैसे इन बहनों की भूत भगाने में मदद करते हैं इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
फिल्म हॉरर कॉमेडी है, लेकिन ये दर्शकों को डराने में नाकाम रही है. हालांकि फिर भी नेपोटिजम और गो-कोरोना-गो जैसे वनलाइनर्स आपको हंसाने के लिए काफी हैं. 'भूत पुलिस' में अगर एक्टिंग की बात करें तो सभी स्टार निराश करते हैं. सैफ अली खान किसी किसी सीन में जमे हैं. अर्जुन कपूर, जैकलिन और यामी कहीं भी असरदार नहीं लगे हैं. फिल्म में जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने बेहतरीन काम किया है. हमारी तरफ से फिल्म को 5 में से मिलते हैं 2.5 स्टार्स.
ये भी पढ़ें :साउथ के एक्टर Sai Dharam सड़क दुर्घटना में घायल, जानिए अब कैसी है उनकी तबीयत