तेलुगू फिल्मों के अभिनेता साई धरम तेज (Sai Dharam Tej) शुक्रवार रात को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक, वह स्पोर्ट्स बाइक चला रहे थे और फिसल गए. हैदराबाद में दुर्गमचेरुवू केबल ब्रिज के पास हुए इस एक्सीडेंट के बाद साई बेहोश हो गए थे और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि अब उनकी हालत खतरे से बाहर है.
साई धरम तेज चिरंजीवी के परिवार से ताल्लुकात रखते हैं. वो चिरंजीवी की बहन के बेटे हैं. मशहूर एक्टर चिरंजीवी साई से मिलने अस्पताल पहुंचे और फैंस को बताया कि अभी साई खतरे से बाहर हैं. उन्होंने ट्वीट कर फैंस को उनकी सेहत की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Thalaivi: रिलीज होते ही विवादों में कंगना की 'थलाइवी', AIADMK नेता ने कुछ तथ्यों को बताया गलत