भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मिली मंजूरी के बाद अब मशहूर साइंस जर्नल द लैंसेट (the lancet) से भी गुड मार्क्स मिले हैं. द लैंसेट ने कोवैक्सीन को अधिक प्रभावकारी, असरदार और कोरोना वायरस (Corona Virus) पर कारगर बताया है. मेडिकल जर्नल रिपोर्ट के मुताबिक, फेज़ 3 की स्टडी के निकले नतीजों में इसे सुरक्षित वैक्सीन बताया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित शख्स पर कोवैक्सीन 77.8 फीसदी कारगर है. जांच में ये भी सामने आया कि दोनों खुराक लेने के बाद शरीर में एंटीबॉडी रिस्पॉन्स काफी मजबूती से काम करता है. नवंबर 2020 और मई 2021 के बीच हुई स्टडी में 24 हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स को शामिल किया गया. जिनमें से किसी पर भी कोई प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला था.
पालतू कुत्ते को हुआ कोरोना वायरस, ब्रिटेन के चीफ वेटनरी ने की पुष्टि
मेडिकल जर्नल द लैंसेट ने कोवैक्सीन को डेल्टा वेरिएंट (Delta Varient) पर 65.2 फीसदी असरदार बताया है. साथ ही गंभीर लक्षण में ये वैक्सीन 93.4 फीसदी कारगर मानी गई है. बता दें कि इसे भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने मिलकर बनाया है.