Bangladesh: बांग्लादेश ने देश के पूर्व चीफ जस्टिस (Former Chief Justice) सुरेंद्र कुमार (SK Sinha) को मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तिय धोखाघड़ी के मामले में दोषी पाया है. इस मामले में एक स्थानीय कोर्ट ने उन्हें मंगलवार को 11 साल की सजा सुनाई है. बता दें कि एसके सिन्हा फिलहाल अमेरिका में हैं. वो बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से चीफ जस्टिस बनने वाले पहले व्यक्ति हैं. हालांकि, इस पद पर उनका कार्यकाल ज्यादा लंबा नहीं था. बता दें कि एसके सिन्हा जनवरी 2015 से नवंबर 2017 तक बांग्लादेश के चीफ जस्टिस थे.
गौरतलब है कि एसके सिन्हा ने उस वक्त बीसीसी से बात करते हुए कहा था कि बांग्लादेश सरकार ने 'उन पर देश से बाहर निकल जाने का दबाव बनाया'. सिन्हा का कहना था कि दूसरे सुधारों के साथ वो चुनाव प्रणाली में पारदर्शिता लाना चाहते थे, जो सरकार को रास नहीं आया.