बांग्लादेश ने भारत सीमा से जुड़े इलाकों में बंद की इंटरनेट सेवा

Updated : Dec 31, 2019 17:49
|
Editorji News Desk

बांग्लादेश ने भारत से सटे इलाकों में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टेलीकॉम सेवाएं बंद कर दी हैं. बांग्लादेश सरकार की ओर से कहा गया है कि मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कारणों के चलते ऐसा किया जा रहा है. ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार सोमवार को भारत के साथ सीमाओं के एक किलोमीटर के भीतर नेटवर्क को निलंबित कर दिया गया है. खबर के अनुसार, लगभग 2,000 बेस ट्रांसीवर स्टेशन बंद कर दिए गए हैं, जो भारत और म्यांमार के साथ सीमा साझा करने वाले 32 जिलों में लगभग 1 करोड़ यूज़र्स को प्रभावित करेगा. हालांकि गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल और विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमन ने कहा कि उन्हें इस फैसले की जानकारी नहीं है.

bangladesh

Recommended For You