योग गुरु बाबा रामदेव (Ramdev) इन दिनों एलोपैथी (Allopathy) और डॉक्टर्स को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रोल भी किया जा रहा है. अब रामदेव ने अपनी बातों को दम देने के लिए सुपर स्टार अक्षय कुमार का सहारा लिया है...
योगगुरु रामदेव ने साल 2017 में आए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के एक वीडियो को ट्वीट किया है...जिसमें खिलाड़ी कुमार आयुर्वेद की महत्ता के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए बाबा रामदेव ने लिखा, 'आप अपनी बॉडी के खुद ब्रांड अम्बेसडर बनें, सिंपल और हेल्दी लाइफ जियें, और दुनिया को दिखा दें कि हमारे हिंदुस्तानी योग व आयुर्वेद में जो ताकत है, वह किसी अंग्रेज के केमिकल इंजेक्शन में नहीं है- साभार-अक्षय कुमार.' रामदेव ने इस अलावा कुछ और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.