निर्देशक-निर्माता नरेंद्र सिंह बीए पास फ्रेंचाइजी की फिल्म 'बीए पास 3' (BA- pass-3) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्मी बॉक्स एप पर रिलीज की जाएगी. 'बीए पास 3' एक बेरोजगार युवक अंशुल के जीवन के इर्द गिर्द घूमती है. खबरों के मुताबिक डायरेक्टर नरेंद्र सिंह ने कहा, 'मैं फिल्मी बॉक्स ऐप के लॉन्च पर सुपर उत्साहीत हूं और बीए पास 3 के रूप में जश्न दोगुना हो गया है क्योंकि यह इस पर स्ट्रीम होने वाली पहली फिल्म होगी.'