भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अक्षर पटेल के आगे कीवी बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए. अक्षर ने टेस्ट के तीसरे दिन पांच विकेट अपने नाम किए और पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 49 रनों की बढ़त दिलाई. हालांकि, अक्षर पांच विकेट लेने में तो कामयाब रहे, लेकिन इसके बाद वह एक बड़ी गलती कर बैठे.
T-10 लीग में तूफानी अर्धशतक ठोक बोले क्रिस गेल, आजकल के ओपनर्स कर रहे हैं टी20 का मजा किरकिरा
दरअसल, पांच विकेट चटकाने के बाद अक्षर ने गेंद के ऊपर तारीख गलत लिखी, जिसका एहसास वसीम जाफर ने भारतीय स्पिनर को ट्वीट करके कराया. अक्षर ने हालांकि इसका जवाब देते हुए कहा कि इस चूक के लिए वह नहीं, बल्कि सूर्यकुमार यादव जिम्मेदार हैं और उन्होंने ही बॉल के ऊपर डेट डाली थी.अक्षर ने अपने चौथे टेस्ट मैच में पांचवीं बार एक पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है.