स्मिथ में जो बात विराट में कहां, ऑस्ट्रेलियाई कोच का बयान

Updated : Sep 09, 2019 14:08
|
Editorji News Desk

एशेज में जिस अंदाज और मिजाज के साथ स्टीव स्मिथ रन बरसा रहे हैं... उसके बाद विराट कोहली के साथ उनकी तुलना फिर से जोर पकड़ने लगी है. दोनों में बेस्ट कौन है ये सवाल फिर से उठ खड़ा हुआ है. बहरहाल, ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने इस सवाल का जवाब बड़े ही शानदार अंदाज में दिया है. विराट और स्मिथ की तुलना करते हुए लैंगर ने कहा कि उन्होंने अभी तक जितने भी बल्लेबाज़ों को देखा है उनमें विराट कोहली बेस्ट हैं, क्योंकि वो सभी फॉर्मेट खेलते हैं. लेकिन, स्टीव स्मिथ का लेवल अलग है. वो प्रॉब्लम के सॉल्यूशन हैं. मैंने क्रिकेट के लिए किसी दूसरे खिलाड़ी में ऐसी भूख कभी नहीं देखी.

विराट कोहलीVirat Kohliस्टीव स्मिथजस्टिन लैंगरSteve SmithJustin Langer

Recommended For You