एशेज में जिस अंदाज और मिजाज के साथ स्टीव स्मिथ रन बरसा रहे हैं... उसके बाद विराट कोहली के साथ उनकी तुलना फिर से जोर पकड़ने लगी है. दोनों में बेस्ट कौन है ये सवाल फिर से उठ खड़ा हुआ है. बहरहाल, ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने इस सवाल का जवाब बड़े ही शानदार अंदाज में दिया है. विराट और स्मिथ की तुलना करते हुए लैंगर ने कहा कि उन्होंने अभी तक जितने भी बल्लेबाज़ों को देखा है उनमें विराट कोहली बेस्ट हैं, क्योंकि वो सभी फॉर्मेट खेलते हैं. लेकिन, स्टीव स्मिथ का लेवल अलग है. वो प्रॉब्लम के सॉल्यूशन हैं. मैंने क्रिकेट के लिए किसी दूसरे खिलाड़ी में ऐसी भूख कभी नहीं देखी.