पिंक बॉल से कभी ना हारने के रिकॉर्ड को ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ भी बरकरार रखा है. एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने अंग्रेजों को 275 रनों से हार का स्वाद चखाया. इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
जानिए कब होगा IPL 2022 का मेगा ऑक्शन, इस वजह से हो सकती है आयोजन में देरी
486 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 192 रन बनाकर ऑलआउट हुई. चौथे दिन के अपने स्कोर 82/4 से टीम ने आगे खेलना शुरू किया, लेकिन टीम के बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों का टिककर सामना नहीं कर सके और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. जोस बटलर ने टीम की हार को टालने की कोशिश की, पर वह 206 गेंदों का सामना करने के बाद हिट विकेट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से झाय रिचर्ड्सन ने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके.
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी हुई है.