8 दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल किया गया है, जबकि ट्रेविड हेड भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. ओपनर के तौर पर टीम में मार्कस हैरिस और डेविड वॉर्नर को रखा गया है. वहीं, मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के कंधों पर होगी.
कैमरन ग्रीन को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है, जबकि विकेटकीपर की भूमिका में एलेक्स कैरी नजर आएंगे. ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट में कंगारू टीम कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क के रूप में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी. नाथन लायन को इकलौते स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. टिम पेन के क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद पैट कमिंस का बतौर कप्तान यह पहला मुकाबला भी होगा.