संयुक्त राष्ट्र ने दावा किया है कि बोको हरम के जेहादी समूह ने पूर्वोत्तर नाइजीरिया में 110 लोगों की जान ले ली है. आतंकियों ने खेतों में काम कर रहे किसानों और मजदूरों को निशाना बनाया है. उन्हें पकड़कर पहले उनके हाथ-पांव बांध दिए और फिर सबका गला रेत दिया. यह हमला मुख्य शहर मैदुगुरी के नजदीक बसे एक गांव कोशोबे में हुआ है. जिहादी गतिविधियों का विरोध करने वाली मिलिशिया के नेता बाबाकुरा ने बताया कि इन मजदूरों को पहले रस्सियों से बांधा गया और फिर इनके गले काटे गए.