MP की राजधानी भोपाल (Bhopal) में वेब सीरीज आश्रम-3 (Ashram 3) की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध के नाम पर जमकर गुंडागर्दी की. प्रकाश झा के इस वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल के पुरानी जेल (अरेरा हिल्स) में चल रही है. रविवार शाम को यहां बड़ी संख्या में बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता पहुंचे और वेब सीरीज की टीम के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. वैनिटी वैन समेत 5 गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. हमले में 4 से 5 कर्मचारियों को चोट लगी है. इन कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha) के चेहरे पर स्याही भी फेंक दी.
BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बयान से मचा हड़कंप, बोलीं-'अंधेरा होने के बाद थाने ना जाएं महिलाएं'
घटना को लेकर बजरंग दल के नेता सुशील सुदेले ने कहा कि हम हिंदू धर्म के ख़िलाफ़ ऐसी सीरीज़ नहीं बनने देंगे. जब तक इस वेब सीरीज का नाम नहीं बदला जाता, हम लोग इसका प्रसारण नहीं होने देंगे. सुदेले ने कहा कि हमने अभी प्रकाश झा का चेहरा काला किया है. अब बॉबी देओल को भी नहीं छोड़ेंगे. वहीं घटना को लेकर DIG इरशाद वली ने कहा है कि अभी तक हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को हंगामा करने वालों के कुछ नाम पता चले हैं जिनको जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा.