लखीमपुर में कार से चार किसानों को कुचल कर मार डालने के एक और आरोपी अंकित दास (Ankit Das) ने भी SIT के सामने सरेंडर कर दिया. अंकित दास पूर्व सांसद अखिलेश दास का भतीजा है और इस केस में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा का करीबी है. ऐसा आरोप है कि लखीमपुर हिंसा वाले दिन आशीष मिश्रा की गाड़ी के पीछे अंकित दास की फॉर्च्यूनर मौजूद थी. उस गाड़ी को अंकित का ड्राइवर शेखर भारती ही चला रहा था.
ये भी पढ़ें: Lakhimpur की लड़ाई राष्ट्रपति भवन लेकर पहुंची कांग्रेस, राहुल की मांग- केंद्रीय मंत्री को तुरंत हटाया जाए
बुधवार को अंकित दास क्राइम ब्रांच के सामने भी तब पेश हुआ है जब उनको लेकर लखनऊ में नोटिस चिपका दिए गए थे. अंकित के ड्राइवर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' के बेटे आशीष मिश्रा, लवकुश और आशीष पांडे को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. दूसरी तरफ बुधवार को इसी मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांघी और महासचिव प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री को पद से हटाए जाने की मांग की है