BJP शासित राज्य त्रिपुरा (Tripura violence) में बीते दिनों एक विषेश समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर यूएपीए के तहत त्रिपुरा पुलिस ने 102 सोशल मीडिया अकाउंट धारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. खास बात ये है कि इनमें आकाश इंदौरी और मुकेश सहित सुप्रीम कोर्ट के चार वकील भी शामिल हैं. इन पर मुस्लिमों के खिलाफ सांप्रदायिक भेदभाव को बढ़ावा देने का आरोप है. साथ ही ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब को इन लोगों के अकाउंट सीज करने व इनसे जुड़ी पूरी जानकारी देने का नोटिस जारी किया है. ताजा जानकारी के अनुसार इनमें से चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
त्रिपुरा पुलिस ने ट्वीटर को अक्तूबर के अंत में राज्य के कुछ हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 68 यूजर्स के खाते ब्लॉक करने का निर्देश दिया है. बता दें कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में त्रिपुरा के लगभग 51 जगहों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी.