Cruise Drugs Case: बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को अदालत से राहत नहीं मिली है, उनकी NCB की हिरासत 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. मुंबई की एक अदालत ने उनके साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की कस्टडी भी 7 तारीख तक बढ़ाई है. इससे पहले सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कोर्ट से 11 अक्टूबर तक आर्यन की कस्टडी मांगी थी.
अदालत में NCB के वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने 11 अक्टूबर तक आर्यन की रिमांड मांगी थी, ये कहते हुए कि उनकी व्हाट्सएप चैट को जांचने की जरूरत है. उन्होंने आरोप लगाया कि ड्रग्स पेडलर के साथ कोड वर्ड में बातें हुई हैं जिसकी जांच होनी है.
वहीं आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई है. उनके पास क्रूज का टिकट भी नहीं था, और ना ही उनकी आयोजकों से कोई मुलाकात हुई.
NCB ने आर्यन और सात दूसरे लोगों को शनिवार रात मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिया था.
ये भी पढ़ें| RSS पर दिए गए बयान को लेकर मुश्किल में आए Javed Akhtar, मुंबई में हुई FIR दर्ज