दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पड़ोसियों ने पुलिस के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की मांग की है. गुरुवार को CM के पड़ोसियों ने दिल्ली हाई कोर्ट का रूख किया. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने सीएम आवास के क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन की अनुमति दी थी. विरोध प्रदर्शन की वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें CM केजरीवाल के घर के बाहर दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर पिछले 4 दिनों से धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक दिल्ली नगर निगम को उसके हक का पैसा नहीं मिल जाता, तब तक धरना जारी रहेगा.