केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इतिहासकार इरफान हबीब पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके भाषण को रोकने की कोशिश की थी. आरिफ मोहम्मद इंडियन हिस्ट्री कॉन्फ्रेंस में उद्घाटन के दौरान भाषण दे रहे थे. खान ने इरफान पर ये भी आरोप लगाया है कि वो दूसरों के विचारों के प्रति असहिष्णु है. आरिफ मोहम्मद खान ने इस मामले में लगातार कई सारे ट्वीट किए हैं. इरफान ने कथित तौर पर आरिफ मोहम्मद के मौलाना आजाद को कोट करने पर सवाल उठाया और कहा कि उनको गोडसे को कोट करना चाहिए.