क्या भारतीयों में जन्म से ही हो जाता है डायबिटीज़ का खतरा ज़्यादा? जानें क्या कहती है रिसर्च

Updated : Nov 27, 2021 10:42
|
Editorji News Desk

कम उम्र में न्यूट्रिशन की कमी और टाइप 2 डायबिटीज़ के मामले देश में दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं. 2019 में हुए UNICEF के एक सर्वे के अनुसार 5 से 9 साल की उम्र का हर 10 में से 1 बच्चा प्री डायबिटिक और 1 परसेंट बच्चे डाइबिटिक पाए गए. 

भारतीय जनसंख्या में डायबिटीज़ की समस्या क्यों है आम?

इसे समझने के लिए वैज्ञानिकों ने 1993 में पुणे मैटरनल न्यूट्रिशन स्टडी की शुरुआत की जिसमें लगभग 700 परिवारों को तीन दशक तक निगरानी में रखा गया. ये स्टडी अब अमेरिकन डायबिटीज़ एसोसिएशन के डायबिटीज़ केयर नाम के एक जर्नल में प्रकाशित की गई है. इस स्टडी के लिए प्रेग्नेंसी से पहले, प्रेगनेंसी के दौरान और उसके बाद महिलाओं और उनके बच्चों के स्वास्थ्य पर नज़र रखी गई. ये सभी बच्चे अब वयस्क हो चुके हैं. 

ये भी देखें: क्या डायबिटीज़ को किया जा सकता है सही? जानिये क्या कहती है रिसर्च

रिसर्चर्स ने पाया कि 18 साल की उम्र में 37 प्रतिशत पुरुष और 18 प्रतिशत महिलाएं प्री डायबिटिक थे, वो भी तब जब उनमें से आधे लोगों का वज़न ज़रूरत से कम था. यहां तक कि 6 और 12 साल की उम्र में भी उनके ब्लड में ग्लूकोज़ लेवल बढ़ने के लक्षण नज़र आ रहे थे. जिसे देखते हुए टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची कि गर्भ में बच्चे की सही से ग्रोथ ना हो पाना कम उम्र में डायबिटीज़ के खतरे को बढ़ा सकता है. 

स्टडी में पाया गया कि गर्भ में पैंक्रियाज़ की सही से ग्रोथ ना हो पाने की वजह से बड़े होकर पैंक्रियाज़ सही से फंक्शन नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से बढ़ती उम्र के साथ बदलती शरीर की ज़रूरतें पूरी नहीं हो पाती हैं.  

ये भी देखें: वर्ल्ड डायबिटीज डे 2020: जानें भारत में डायबिटीज की समस्या कितनी गंभीर

जन्म के समय बच्चे का साइज़ छोटा होना, प्रेग्नेंसी के दौरान हाइपरग्लाइसीमिया और बचपन से हाइपरग्लाइसीमिया ये सभी भविष्य में डायबिटीज़ का शिकार होने के साइन हो सकते हैं. अंत में टीम ने सुझाव दिया कि डायबिटीज़ की जांच करने की उम्र को 30 से 25 कर दिया जाना चाहिए और डायबिटीज़ से बचने के लिए गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला के न्यूट्रिशन इंटेक पर ध्यान दिया जाना चाहिए. 

ये भी देखें: इन फलों से बॉडी में बढ़ सकती है शुगर की मात्रा. खाएं मगर संभलकर
 

diabetesDiabetes Food

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी