Apple Event: iPhone 13 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है. अमेरिकी टेक जायंट Apple, आज अपना नेक्स्ट इवेंट करने जा रही है.
Apple iPhone 13 के लॉन्च से पहले iPhone 12 पर बंपर डिस्काउंट, Flipkart पर मिल रहे खास ऑफर
iPhone 13 सीरीज
खबर है कि इस दौरान कंपनी अपनी नई iPhone 13 सीरीज पेश करेगी. इस नई सीरीज के तहत iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को पेश किया जा सकता है. ये एक डिजिटल इवेंट होगा. जिसके लिए Apple ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने भी शुरू कर दिए हैं.
Watch Series 7
दुनिया की जानी-मानी प्रीमियम डिवाइस मेकर कंपनी Apple अपने अपकमिंग इवेंट में नई वॉच सीरीज 7 (Watch Series 7) को भी शोकेस कर सकती है. इसके अलावा iOS 15 की रिलीज डेट का ऐलान भी हो सकता है. साथ ही कंपनी के सबसे बड़े फीचर SharePlay को भी लॉन्च किया जा सकता है.
कुल मिलाकर बात ये, कि दुनियाभर के टेक लवर्स की नजरें 14 सितंबर को Apple पर ही टिकी रहेंगी.
ये भी पढ़ें: Micromax Earbuds Airfunk 1 and Pro: आदमी और औरत दोनों की आवाज में कर सकेंगे बात, आ गए जरा हटके ईयरबड्स