महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने उद्धव सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने ये नोटिस CBI की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है, जिसमें कहा गया है कि अनिल देशमुख के खिलाफ जांच में महाराष्ट्र सरकार सहयोग नहीं कर रही है. सीबीआई ने कोर्ट से एजेंसी की जांच के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए उद्धव सरकार को निर्देश देने की मांग की थी. सीबीआई के वकील अनिल सिंह ने हाई कोर्ट को बताया कि महाराष्ट्र सरकार दस्तावेज CBI को नहीं सौंप रही है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया मुंबई पुलिस के अफसर दस्तावेज की मांग कर रहे सीबीआई के अधिकारियों को धमका रहे हैं. जिसपर अदालत ने उद्धव सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई अब 11 अगस्त को होगी.
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई अनिल देशमुख के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है.