आंध्र प्रदेश के चित्तुर के पास रविवार को एक भयानक सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में 6 लोग जिंदा जल गये, जबकि दो लोग गंभीर रुप से झुलस गये. खबर है कि कार में पेट्रोल लीक होने के कारण उसमें आग लग गई. दुर्घटना उस समय हुई जब वह वाहन डिवाइडर से टकरा गया और सड़क के दूसरी तरफ पलटकर उसमें आग लग गई, जिसमें विजयनगरम जिले से 8 लोगों सवार थे. आग इतनीी तेजी से फैली कि लोगों को निकलने का मौका ही नहीं मिला.
राहगीरों ने आग बुझायी और घायलों को कार से बाहर निकाला गया. हालांकि, 5 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 अन्य को यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें| Nagaland Firing: नगालैंड की घटना पर राहुल गांधी ने पूछा- क्या कर रहा है गृह मंत्रालय?