नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) से शुक्रवार को दूसरी बार पूछताछ की. न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक, एनसीबी ने अनन्या पांडे से करीब चार घंटे तक चली पूछताछ में कुछ संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई. इसके साथ ही अनन्या से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) संग हुई वाट्सऐप चैट के बारे में भी सवाल पूछे गए.अनन्या को सोमवार को फिर एनसीबी के सामने पेश होना होगा.
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार सुबह NCB ने अनन्या पांडे का मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किया था और उन्हें पूछताछ के लिए समन किया था. इस केस में शाहरुख के बेटे आर्यन खान फिलहाल ऑर्थर रोड जेल में हैं, उन्हें 2 अक्टूबर को NCB ने हिरासत में लिया था. आर्यन की बेल एप्लीकेशन बुधवार को चौथी बार स्पेशल NDPS कोर्ट ने रिजेक्ट की थी.
ये भी पढ़ें| Rahul Gandhi का मोदी सरकार पर फिर तीखा हमला, बोले- केंद्र सरकार नाकाम थी... नाकाम है