नैट... अमिताभ वाला ट्यून छोटा सा...
'दो गज दूरी मास्क है जरूरी' ... आज से आपको मोबाइल कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाज में कोरोना से सावधानी वाला यह मैसेज नहीं सुनाई देगा. अब कॉलर ट्यून में सुनाई दे रही है एक महिला की आवाज, और संदेश भी बदला हुआ है...
नैट... नया ट्यून
जसलीन भल्ला की आवाज में अब लोगों में टीके को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है. आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट में बिग बी की आवाज वाली कॉलर ट्यून को हटाने के लिए एक याचिका भी दायर की गई थी.