होली के मौके पर बॉलीवुड के सभी सितारे होली के रंगों में डूबे नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी इस मौके पर फैंस को होली की मुबारकबाद दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में अमिताभ के साथ उनकी पत्नी जया और बेटे अभिषेक भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में अमिताभ अपने कंधे पर बेटे अभिषेक को बैठाए हुए हैं. वहीं, पत्नी जया उनके पीछे खड़ी है.
उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में अपनी फिल्म 'सिलसिला' के गाने के बोल लिखे. उन्होंने लिखा "रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे.. होली है." अमिताभ की इस फोटो पर फैंस भी जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैंस ने लिखा आपका ये गाना आज भी इतना ही मशहूर है.